कजान, एजेंसियां। BRICS समिट में शामिल होने के लिए रूस के कजान शहर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की।
पुतिन ने कहा, ‘हमारे संबंध इतने अच्छे हैं कि आप मेरी बात बिना ट्रांसलेटर के समझ जाते हैं।वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन जंग पर भारत के स्टैंड को कायम रखा।
उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से ही होना चाहिए। हम जल्द से जल्द शांति की बहाली का समर्थन करते हैं।’ मोदी BRICS लीडर्स के डिनर में भी शामिल हुए।
आज मोदी-जिनपिंग की मुलाकात:
PM मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आज द्विपक्षीय बैठक होगी। दोनों नेता 2 साल के बाद मुलाकात करेंगे।
2020 में गलवान झड़प के बाद रिश्तों में आए तनाव के बाद ऐसा पहली बार होगा, जब मोदी और जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी।
इसे भी पढ़ें
कजान में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी हुए रवाना