PM Modi:
नई दिल्ली, एजेंसियां। MyHome Group के चेयरमैन डॉ. जुपल्ली रामेश्वर राव और एग्जिक्यूटिव वाइस चेयरमैन रामुराव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस अवसर पर उनके साथ प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु श्री श्री श्री त्रिदंडी चिन्ना जीयर स्वामी भी मौजूद थे। उन्होंने पीएम मोदी को हैदराबाद के मुचिन्थल में इस साल के अंत में आयोजित होने वाले स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी (समता मूर्ति स्फूर्ति केंद्र) के तीसरे वर्षगांठ समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने न्योते को स्वीकार किया
प्रधानमंत्री मोदी ने इस न्योते को खुशी-खुशी स्वीकार किया। लगभग 45 मिनट चली बैठक के दौरान, चिन्ना जीयर स्वामी ने पीएम मोदी को स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने परिसर में रोजाना किए जाने वाले 108 दिव्यदेशम देवताओं के अनुष्ठानों की भी जानकारी दी।
पीएम मोदी ने कहा
पीएम मोदी ने जीयर ट्रस्ट के अंतर्गत चल रहे नेत्र विद्यालय और आयुर्वेद-होम्योपैथी कॉलेज की प्रगति में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने जीयर ट्रस्ट और MyHome Group के द्वारा किए जा रहे समाजसेवा कार्यों की भी प्रशंसा की।प्रधानमंत्री ने डॉ. रामेश्वर राव और रामुराव के आध्यात्मिक मूल्यों और सेवा के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कदम समाज में भक्ति और मानवता को बढ़ावा देते हैं।
इसे भी पढ़ें
राजनाथ सिंह ने बिहार में दिया जीत का संदेश, कहा- मोदी हैं विकास के सच्चे पुरुष