PM Modi:
नई दिल्ली,एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई 2025 को बिहार के मोतिहारी से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY-G) के तहत बड़ी सौगात दी। उन्होंने 40,000 ग्रामीण लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त के रूप में 162 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। हर लाभार्थी को 40,000 रुपये की राशि मिली है, जिससे वे अपने पक्के घर बनाने की शुरुआत कर सकें।इसके अलावा, पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान 12,000 परिवारों को उनके नवनिर्मित घरों में गृह प्रवेश भी करवाया, जिससे ग्रामीण विकास की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है।
ऐसे चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस:
पीएम ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://pmayg.nic.in
“Stakeholders” टैब पर क्लिक करें और “IAY / PMAYG Beneficiary” चुनें।
रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें।
किस्त का स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा।
रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है
यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है, तो आप नाम, BPL नंबर या अकाउंट नंबर से भी जानकारी खोज सकते हैं। लाभार्थियों को किस्त की सूचना SMS के जरिए भी दी जाती है। बैंक से भी ट्रांजैक्शन का मैसेज मिलता है।यह योजना गरीब ग्रामीणों को पक्का मकान दिलाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
इसे भी पढ़ें