बोले- 2035 तक हमारा स्पेस स्टेशन होगा
नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन परम रुद्र सुपर कंप्यूटर लॉन्च किए हैं। ये कंप्यूटर भारत के नेशनल सुपर-कंप्यूटिंग मिशन (NSM) के तहत तैयार किए गए हैं।
इनकी लागत 130 करोड़ रुपए है। इन्हें दिल्ली, पुणे और कोलकाता में स्थापित किया गया है।
PM ने कहा कि हमारी सरकार साइंस, टेक्नोलॉजी और रिसर्च को प्राथमिकता दे रही है। मिशन गगनयान की तैयारी शुरू हो गई है और 2035 तक हमारा अपना स्पेस स्टेशन होगा।
NSM के तहत तीनों कंप्यूटर लॉन्च हुए
केंद्र ने साल 2025 में नेशनल सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) योजना लॉन्च की थी। इसका मकसद शिक्षा, शोध, MSMEs और स्टार्टअप्स जैसे क्षेत्रों में भारत के सुपरकंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है।
इस मिशन के तहत पहला स्वदेशी सुपरकंप्यूटर PARAM शिवाय 2019 में IIT (BHU) में स्थापित किया गया था।
इसे भी पढ़ें
झारखंड के बकाये के 1 लाख 36 हज़ार करोड़ के लिए सीएम हेमंत ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी