नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंधिया ने 15 अक्टूबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘ITU-WTSA (इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन – वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन स्टैंडर्डाइजेशन असेम्बली )’ का उद्घाटन किया।
इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने 8वें ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024’ का भी उद्घाटन किया।
190 से अधिक देशों के प्रतिनिधि ले रहे भागः
190 से अधिक देशों के 3,000 इंडस्ट्रलिस्ट लीडर्स, पॉलिसी मेकर्स और टेक्निकल एक्सपर्ट ITU – WTSA में भाग ले रहे हैं।
इसके अलावा, इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में कई लेटेस्ट इनोवेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और 6G डेवलपमेंट के अपडेट आदि की जानकारी मिलेगी।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 8वें संस्करण की थीम ‘द फ्यूचर इज नाउ’ (The Future is now)” है।
इसे भी पढ़ें