नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 किमी. लंबे नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक ट्रेन में यात्रा की और यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों और अन्य यात्रियों से बातचीत की। यह कॉरिडोर अब मेरठ से दिल्ली की यात्रा को सिर्फ 40 मिनट में संभव बनाएगा।
इसे भी पढ़ें