देहरादून, एजेंसियां : उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला। यहां संकल्प रैली में लोगों को संबोधित किया।
कहा कि फिर एक बार मोदी सरकार की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। देश ने पूर्ण बहुतम वाली सरकार का कार्यकाल देखा। आज देश में ऐसी सरकार है, जिसने पिछले 10 साल में भारत को विकास के पथ पर ला दिया है।
ऋषिकेश में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में एक मजबूत सरकार है। यही वजह है कि आतंकवादियों को घर में घुस के मारा जाता है। जब भी हमारे देश में कमजोर सरकार रही, हमारे दुश्मनों ने इसका फायदा उठाया है। इससे पहले मंच पर पहुंचते पीएम मोदी ने डमरू बजाकर भगवान का शंखनाद किया।
पीएम मोदी की खास बातेः
- पीएम मोदी ने कहा कि आज सैनिकों के पास सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
- मोदी ने कहा कि सीमा पर आधुनिक सड़कें बन रहीं हैं।
- पीएम मोदी ने कहा बीजेपी सरकार उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा दे रही है।
- नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है। यही वजह है कि आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है।
- मोदी ने कहा कि कल मैं भारत के दक्षिणी छोर पर सागर तट पर बसे तमिलनाडु में था और वहां भी लोग कह रहे हैं-फिर एक बार मोदी सरकार।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हिमालय की गोद में बाबा केदार और बद्रीविशाल के चरणों में हूं और यहां भी वही गूंज है- फिर एक बार मोदी सरकार।
- कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो पैसे बिचौलिए खा जाते थे। अब गरीबों के खातों में डयरेक्ट पैसे जाते हैं। ये लूट मोदी ने बंद की है। इसलिए मोदी के खिलाफ उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है।
इसे भी पढ़ें