PM Modi:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को युवा सांसद कार्यक्रम के दौरान 62 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान उनका फोकस बिहार के युवाओं पर ही रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान देश के युवाओं के साथ वर्जुअली संवाद भी किया।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभः
पीएम मोदी ने इस दौरान मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का भी शुभारंभ किया। इसके तहत, इंटरमीडिएट और स्नातक पास बेरोज़गार युवाओं को नौकरी की तलाश के दौरान 2 साल तक हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना से बिहार के लगभग 5 लाख युवाओं को फायदा पहुँचने की उम्मीद है। इसका मुख्य लक्ष्य उन युवाओं तक आर्थिक मदद पहुंचाना है जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है, लेकिन अभी भी रोज़गार की तलाश में जुटे हुए हैं।
कौशल ट्रेनिंग भी दी जायेगी युवाओं कोः
इस दौरान युवाओं को आर्थिक मदद के साथ, उन्हें भाषा, कंप्यूटर और संवाद कौशल (Communication Skills) की भी विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे खुद को और बेहतर बना सकें। इस योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर 2016 को की गई थी, और अब सरकार ने इस योजना का लाभ स्नातक बेरोज़गार युवाओं को भी देने का फैसला किया है।
‘पीएम सेतु योजना’ की भी शुरुआतः
युवाओं के कौशल विकास को गति देने के लिए, पीएम मोदी ने 60,000 करोड़ रुपए के निवेश से ‘पीएम सेतु योजना’ की भी शुरुआत की। इसके तहत, देश भर के 1000 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) का विकास और आधुनिकीकरण किया जाएगा।
नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखीः
इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा बिहार की चार यूनिवर्सिटी में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखी गई। साथ ही, बिहटा एनआईटी के नए परिसर का भी लोकार्पण किया गया।
इसे भी पढ़ें