सिलीगुड़ी, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उत्तर बंगाल में 4,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलीगुड़ी और राधिकापुर के बीच नई रेल सेवा को वीडियो लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाई।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर बंगाल का एक क्षेत्र हमारे उत्तरी पूर्वी राज्यों का द्वार है और यहां से पड़ोसी देशों के साथ व्यापार के रास्ते भी जाते हैं।
इसलिए इन 10 वर्षो में बंगाल और विशेषकर नॉर्थ बंगाल का विकास भी हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यहां हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है।
ये विकसित बंगाल की तरफ एक और अहम कदम है। मैं इन विकास कार्यों के लिए बंगाल और नॉर्थ बंगाल के लोगों को बधाई देता हूं। यह क्षेत्र नॉर्थ-ईस्ट का गेटवे है।
एक समय था जब नॉर्थ-ईस्ट की तरफ बढ़ते ही ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो जाती थी। लेकिन हमारी सरकार का प्रयास नॉर्थ बंगाल में भी ट्रेनों की रफ्तार वैसी ही बढ़ाने का है, जैसे पूरे देश में बढ़ाया जा रहा है।
अब तो नॉर्थ बंगाल से बांग्लादेश के लिए भी रेल कनेक्टिविटी शुरू हो गई है।
इसे भी पढ़ें
15 मार्च को झारखंड आएंगे राजनाथ सिंह, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र