PM Modi:
गया, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के गया जिले में अपनी एकदिवसीय यात्रा पर पहुंचेंगे, जहां वह 13,000 करोड़ रुपये की कई बड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, नगर विकास और पानी आपूर्ति जैसी योजनाओं का समावेश होगा। इसके अलावा, पीएम मोदी नई अमृत भारत ट्रेन और बुद्धिस्ट सर्किट के तहत वैशाली से कोडरमा के लिए ट्रेन सेवा का शुभारंभ करेंगे।
सियासी माहौल में हड़कंप:
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मगध क्षेत्र के 26 विधानसभा सीटों पर सियासी असर की संभावना जताई जा रही है। जहां बीजेपी नेता इसे बिहार के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं, वहीं विपक्ष इसे सियासी फायदा उठाने के तौर पर देख रहा है।
सुरक्षा और प्रशासन की तैयारी:
पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। कार्यक्रम स्थल से लेकर हवाई मार्ग तक सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और एयर फोर्स को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। इसके साथ ही, लगभग 3000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जबकि दूसरे जिलों से 25 अतिरिक्त फोर्स को बुलाया गया है।
कार्यकर्ताओं में उत्साह:
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। कई कार्यकर्ता सुबह से ही सभा स्थल पर पहुंचने लगे हैं। हालांकि, कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व की अनदेखी को लेकर असंतोष भी जताया है।
इसे भी पढ़ें