PM Modi:
पटना, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। उनका यह दो दिवसीय दौरा 29 और 30 मई को निर्धारित है। इस दौरान वह पटना और रोहतास में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम के आगमन को लेकर बिहार पुलिस हाई अलर्ट पर है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने पटना में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में एटीएस प्रमुख एडीजी पंकज दराद, पटना और रोहतास के एसपी, आईजी रेंज, और मुख्यालय के एडीजी स्तर के अधिकारी मौजूद हैं।
PM Modi: पीएम की सुरक्षा को लेकर आतंकी और नक्सली खतरे की आशंका
सूत्रों के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों द्वारा आतंकी संगठनों और नक्सली तत्वों से संभावित खतरे को देखते हुए सुरक्षा मानकों को और कड़ा किया गया है। डीजीपी ने एसपीजी और एटीएस के साथ समन्वय स्थापित कर सभी कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा का ब्लूप्रिंट तैयार कराया है।
PM Modi: पटना में भव्य स्वागत की तैयारी
29 मई को पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां वह जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद बिहटा एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान पीएम मोदी का पटना में भव्य रोड शो आयोजित होगा, जहां महिलाएं आरती करेंगी और कार्यकर्ता फूलों से स्वागत करेंगे।
PM Modi: बीजेपी नेताओं से मुलाकात और चुनावी रणनीति पर मंथन
इसके बाद प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बिहार के सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और प्रदेश पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। यह बैठक बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति और जमीनी कार्यों की समीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
PM Modi: रोहतास के बिक्रमगंज में विशाल जनसभा
30 मई को पीएम मोदी रोहतास जिले के बिक्रमगंज पहुंचेंगे, जहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। माना जा रहा है कि यह जनसभा आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर जनभावनाओं को साधने का प्रयास भी है।
इसे भी पढ़ें