Bihar Election 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार-प्रसार का बिगुल बज चुका है। इसी कड़ी में 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी रैलियां होने वाली हैं। शुक्रवार का दिन बिहार की सियासत के लिए बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि चुनाव के ऐलान के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार आने वाले हैं।
पीएम मोदी की रैली समस्तीपुर और बेगूसराय में
पीएम नरेंद्र मोदी कर्पूरी ठाकुर की धरती से मिशन बिहार की शुरुआत करेंगे। 24 अक्टूबर को वे समस्तीपुर और बेगूसराय में बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान मोदी जनता से एनडीए के उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांग सकते हैं और विपक्ष को भी कड़ा संदेश दे सकते हैं। अक्टूबर महीने में पीएम मोदी का यह पहला दौरा नहीं है, वे 30 अक्टूबर को भी बिहार लौटेंगे और मुजफ्फरपुर व छपरा में रैलियों को संबोधित करेंगे।
अमित शाह की रैली सीवान और बक्सर में
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 अक्टूबर को सीवान और बक्सर में बड़ी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इससे पहले शाह 16 से 18 अक्टूबर तक तीन दिन के दौरे पर बिहार में रहे थे और छपरा के तरैया में रैली की थी।
महागठबंधन भी तैयारी में
मोदी और शाह की रैलियों को लेकर राजनीतिक पारा पहले से ही हाई है। महागठबंधन भी पूरी तरह तैयार है और 23 अक्टूबर को पटना में प्रेस कांफ्रेंस करके सहयोगी दलों के नेताओं के साथ चुनाव प्रचार की रणनीति साझा करेगा। 24 अक्टूबर का दिन बिहार की सियासत के लिए निर्णायक माना जा रहा है, क्योंकि दो बड़े नेताओं की रैलियों से चुनावी माहौल गरम होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें
Amit Shah: राहुल-तेजस्वी का याराना टूटा, बिहार में NDA प्रचार अभियान में अमित शाह ने संभाली कमान