हैदराबाद,एजेंसियां: एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।
एक्स पर ट्वीट करके ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाई है और अब वे ये कह रहे हैं कि मैं हिंदू-मुस्लिम नहीं करता।
दरअसल वे झूठी सफाई दे रहे हैं, उनके मन में मुसलमानों के लिए सिर्फ नफरत है। इस चुनाव में बीजेपी ने मुसलमानों के प्रति सिर्फ नफरत फैलाई है।
ओवैसी ने कहा कि इस तरह के भाषण के बावजूद जो वोटर बीजेपी को वोट देता है वो भी कठघरे में है।
असदुद्दीन ओवैसी का यह बयान तब सामने आया है, जब पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने लोकसभा चुनाव 2024 को जीतने के लिए कभी भी हिंदू और मुसलमान नहीं किया है और ना ही दोनों धर्म के लोगों के बीच दीवार खड़ी है।
अगर मैं हिंदू-मुसलमान करूंगा तो मैं सार्वजनिक जीवन के लिए अयोग्य हो जाऊंगा। यह मेरा संकल्प भी है कि मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा कि 2002 के गोधरा कांड के बाद से उनके विरोधी लगातार यह कोशिश कर रहे हैं कि उनकी छवि मुसलमानों के बीच खराब की जाए।
इसे भी पढ़ें
आज से UPSC CDS 2 परीक्षा 2024 के लिए 459 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू