राहुल बोले- मुझे भरोसा है प्रधानमंत्री इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करेंगे
वायनाड, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं।
वे सुबह 11 बजे स्पेशल विमान से कन्नूर एयरपोर्ट पहुंचे। कन्नूर से मोदी सुबह 11:15 बजे भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से वायनाड गए।
उन्होंने रास्ते में लैंडस्लाइड प्रभावित चूरलमाला, मुंडक्कई और पुंचिरीमट्टम गांवों का हवाई सर्वेक्षण किया।
मोदी ने वो जगह भी देखी, जहां से 30 जुलाई की तबाही शुरू हुई थी। इसी जगह से इरुवाझिनजी पुझा नदी भी शुरू होती है।
मोदी का हेलीकॉप्टर वायनाड स्थित कलपेट्टा के एक स्कूल में उतरा, जहां से वे सड़क के रास्ते लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों में गए हैं। मोदी वहां रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली।
इसके बाद उन्होंने राहत शिविरों और अस्पतालों में लैंडस्लाइड पीड़ितों और जिंदा बचे लोगों से मुलाकात की।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्हें हादसे और रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे जानकारी दी गई। पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी भी वायनाड दौरे पर मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें
वायनाड लैंडस्लाइड में 138 लोग अब भी लापता, PM मोदी कल कर सकते हैं दौरा