पर्चा, मोबाइल व बाइक बरामद
लातेहार। लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बालुमाथ एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने टीम गठित कर पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरुवा के नेतृत्व में मंगरदाहा नदी के पास छापेमारी की। जहां से पीएलएफआई के सब ज़ोनल कमांडर राकेश समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार किए गए।
गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से हाथ से लिखा पर्चा, तीन मोबाइल फोन और अपाची बाईक बिना रजिस्ट्रेशन का बरामद किया गया है।
एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि सभी उग्रवादी सरकारी योजना में कार्य करने वाले ठेकेदारों को धमकी देकर लेवी मांगते थे।
इसे भी पढ़ें