पिस्का नगडी। केंद्रीय रेशम बोर्ड के प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन मैसूर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर डॉ एनबी चौधरी( निदेशक केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, नगड़ी) एवं डॉ बीके दास(निदेशक, आईसीएआर सिफरी बरकपुर) ने प्यूपा से मछली का चारा बनाने के शोध समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
कार्यक्रम में वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा केंद्रीय रेशम बोर्ड के 75 वर्ष पूरा होने पर 75 रुपए का सिक्का जारी किया गया। कार्यक्रम में वस्त्र राज्य मंत्री पवित्र मार्ग्रेटा ने काफी टेबल बुक का विमोचन किया एवं पोस्टल कवर लॉन्च किया।
पी शिवकुमार (सदस्य सचिव केंद्रीय रेशम बोर्ड) ने इस अवसर पर सभी को शुभकामना दी। कार्यक्रम में धीरेन्द्र कुमार (पूर्व निदेशक राज्य रेशम विभाग झारखंड) को लाइफ टाइम अवार्ड प्रदान किया गया एवं सी टी आर टी आई टी आई रांची संस्थान के वैज्ञानिक डॉ जयप्रकाश पांडेय को उत्कृष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार ,(बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड) से पुरस्कृत किया गया। संस्थान के वैज्ञानिक डा कर्मवीर जेना ने संस्थान की प्रदर्शनी का समन्वय किया।
कार्यक्रम में रचना शाह( वस्त्र सचिव वस्त्र मंत्रालय) ने सिल्क मार्क ऑफ इंडिया का वेबसाइट लॉन्च किया। प्रजक्ता वर्मा (संयुक्त सचिव रेशम, वस्त्र मंत्रालय) ने स्वागत भाषण किया । धन्यवाद ज्ञापन पी. शिवकुमार ने दिया।
इस अवसर पर रेशम उद्योग से संबंधित कई पुस्तकों का विमोचन भी किया गया, मलबरी के प्रकल्पों को रिलीज किया किया तथा पोस्टल कवर भी लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में देश के 23 राज्यों लगभग 1800 कृषकों समेत 2300 लोगों ने सहभागिता किया।
इसे भी पढ़ें