पिस्का नगडी। नगड़ी प्रखंड परिसर में मंगलवार को पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें सैकड़ों पौधे रोपे गये।
जिला परिषद सदस्य पूनम देवी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत लगभग चार सौ फल, फूल और छायादार पेड के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर पूनम देवी ने कहा कि प्रखंड परिसर में पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा में हमने एक प्रयास किया है उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि कुछ पौधे जरूर लगाएं और उसका संरक्षण तब तक करें जब तक वह बढ नहीं जाये।
नगड़ी अंचलाधिकारी राकेश श्रीवास्तव, उप प्रमुख अफसाना परवीन, बजरंग महतो सहित कई लोगों ने पौधे लगाए।
इसे भी पढ़ें