Bihar Assembly Elections:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग सभी दलों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। एक तरफ चिराग और जीतनराम मांझी NDA की टेंशन बढ़ा रहे हैं। वे अपने अनुसार सीटें मांग रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अब जन सुराज ने चिराग पासवान और उनकी पार्टी को ललचाया है। प्रशांत किशोर ने चिराग पासवान को विलय करने का ऑफर दे दिया है।
उन्होंने कहा है कि जितना सम्मान उन्हें हमारी पार्टी के साथ मिलेगा वैसा सम्मान उन्हें कहीं नहीं मिलेगा।
बता दें कि दोनों पार्टियाँ शुरू से ही एक दूसरे पर हमला बोलने से बचते रहे हैं। अब ऐसे समय में उन्हें यह ऑफर दिया जा रहा है, जब NDA में सीट शेयरिंग को लेकर कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है।
सभी 243 सीटों पर लड़ेगी जन सुराज पार्टीः
जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष उदय सिंह ने बीती रात मीडिया से कहा कि “हम गठबंधन की बात नहीं कर रहे हैं, न ही हमारे बीच कोई सहमति है, न ही होगी। हम सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। एक ही गुंजाइश है कि अगर चिराग पासवान अपनी पार्टी का हमारे साथ विलय करना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है।”
केंद्रीय मंत्री रहने से ज्यादा खुशी हमारे साथ मिलेगीः
उदय सिंह ने कहा कि “हम उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि जितना सम्मान हम उन्हें देंगे, जितने सम्मान के साथ हम उन्हें रखेंगे और जितना सम्मान उन्हें हमसे मिलेगा, उतना उन्हें एनडीए में न कभी मिला है, न मिल सकता है, न कभी मिलेगा। केंद्रीय मंत्री भी वो क्यों न रहें, जो खुशी उन्हें यहां रह कर महसूस होगी, वो वहां नहीं मिलेगी।”
इसे भी पढ़ें
Bihar elections: बिहार चुनाव में JMM को चाहिए कम से कम 7 सीट