अहमदाबाद,एजेंसियां: इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 17वें सीजन के पहले क्वालीफायर-1 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला अहमदाबाद में मौजूद विशालकाय नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड की पिच ने इस आईपीएल में फैंस का खूब मनोरंजन किया है। इस बार नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं।
ग्रुप स्टेज में खेले गए इन मैचों में बल्लेबाजों का जमकर दबदबा देखने को मिला। गुजरात-दिल्ली मैच को अगर अलग रख दें जहां मेजबान टीम 89 रन पर सिमट गई थी, तो उसके अलावा बाकी सभी अन्य 5 मैचों में सबसे कम स्कोर 168 रन, जबकि सर्वाधिक स्कोर 231 रन रहा है।
छह मैचों की चार पारियों में स्कोर दो सौ रन के पार गया जबकि एक मैच में गुजरात 199 रन बनाने के बावजूद हार गई थी।
इस मैदान पर हुए इन छह मैचों में चार बार वो टीम जीती जिसने पहले बल्लेबाजी की जबकि सिर्फ दो बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई।
गेंदबाजों की बात करें तो सिर्फ छह मुकाबलों में सिर्फ एक पारी ऐसी रही जहां एक टीम ऑल-आउट हुई, बाकी अधिकतर मैचों में गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए।
थोड़ी-बहुत सफलताएं जो मिली हैं उसमें बड़ा हिस्सा तेज गेंदबाजों के नाम रहा है।
इसे भी पढ़ें
जमशेदपुर में गरजे केजरीवाल-कल्पना आंधी बनकर मोदी जी को चुनौती दे रही हैं