पिस्का नगडी। रेशम निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा नगड़ी (रांची) स्थित केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान को “पं. दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न सम्मान की श्रेणी में लाइफ टाइम अचीवमेंट” अवॉर्ड से पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है।
यह पुरस्कार संस्थान के निदेशक डॉ एन.बी. चौधरी को 22 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा।
इसे भी पढ़े
केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान नगडी में अनुसंधान सलाहकार समिति की हुई बैठक