मुंबई, एजेंसियां। ईद का त्योहार आने के साथ ही सलमान खान के फैंस के इंतजार की घड़ियां भी समाप्त हो गईं जब उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स में रिलीज हो गई।
ईद का त्योहार और छुट्टी का दिन होने के कारण बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन यह फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन फिल्म रिलीज के साथ ही लीक हो गई है। दुनियाभर में सोशलल मीडिया प्लेटफार्म पर इस फिल्म की उपलब्धता ने फिल्ममेकर्स की चिंता बढ़ा दी है।
हटाए गए फिल्म के 3,000 से अधिक पायरेटेड लिंक
हालांकि सलमान खान के फैंस अपनी वफादारी साबित करने के लिए एक से बढ़कर एक कदम उठा रहे हैं! ईद पर रिलीज हुई सलमान खान स्टारर फिल्म सिकंदर की टीम को फिल्म के 3,000 से अधिक पायरेटेड लिंक हटाने में मदद की, जो यह दिखाता है
कि वे अपने सुपरस्टार की मेहनत के प्रति कितने समर्पित हैं। फिल्म ‘सिकंदर’ के निर्माता भी इन अपराधियों को आसानी से नहीं जाने दे रहे हैं। उनकी ओर से कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साइबर सेल अब पायरेसी से जुड़े आईपी एड्रेस को ट्रैक कर रही है।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के प्रदर्शन पर पड़ सकता है असर
“सिकंदर” सलमान खान की “टाइगर 3” के बाद बड़ी स्क्रीन पर वापसी का प्रतीक है। यह 30 मार्च 2025 को रिलीज़ हुई और उसी दिन पूरी फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई। कई पायरेसी हैंडल्स पर इस एक्शन फिल्म के डाउनलोड के लिंक उपलब्ध हो गए।
एक हाई-डेफिनिशन (HD) वर्जन भी X पर वायरल हो गया। तमिलरॉकर्स, मूवीरुल्ज़, फिल्मीज़िल्ला और टेलीग्राम ग्रुप्स जैसी कुख्यात प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म का पूरी तरह लीक हुआ वर्जन अवैध डाउनलोड और स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध था। इस तरह की लीक फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में काफी असर डाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
कैसा रहा बॉक्स ऑफिस में सिकंदर का पहला दिन? जानिए फिल्म की कमाई