Deoghar News:
पटना, एजेंसियां। सीवान के तरवारा थाना क्षेत्र के गंडक पुल के पास सावन के पवित्र माह में कांवड़ियों से भरी एक पिकअप गाड़ी पलट गई। हादसे में लगभग 30 से 35 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले हैं, जो बाबाधाम देवघर से जल चढ़ाकर लौट रहे थे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गाड़ी का स्टेरिंग फेल हो गया, जिससे ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और पिकअप पलट गई। कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ के हाथ टूटने और सिर फटने की खबर है। आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर पाए जाने पर कुछ घायलों को पटना के पीएमसीएच रेफर किया जा सकता है।
थाना प्रभारी रितेश मंडल ने बताया
तरवारा थाना प्रभारी रितेश मंडल ने बताया कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से हादसा हुआ हो सकता है। हादसे में एक व्यक्ति जो पास में चाय पी रहा था और एक बाइक सवार भी घायल हुए हैं। गाड़ी में सवार सभी कांवड़िए देवघर से लौट रहे थे। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा सावन के पवित्र माह में होने वाले कांवड़ यात्रा पर एक दुखद घटना बन गया। राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं, और सभी घायलों के बेहतर इलाज के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Road Accident in Hazaribag: खाई में पलटी बस, छह यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर