आरोप- वाराणसी से लोकसभा का नामांकन बिना कारण बताए निरस्त हुआ
प्रयागराज, एजेंसियां। PM मोदी के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में इलेक्शन पिटीशन दाखिल हुई है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
ये याचिका मध्य प्रदेश के सिवनी निवासी विजय नंदन ने दाखिल की है। विजय का आरोप है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में मोदी के खिलाफ नामांकन भरा था।
हालांकि, उनका नामांकन बिना कारण बताए निरस्त कर दिया गया। उन्होंने याचिका में मुख्य निर्वाचन आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी वाराणसी और PM मोदी को प्रतिवादी बनाया है। याचिका पर जल्द ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें
श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज, दावा- ईदगाह गर्भगृह की जमीन पर