साहिबगंज। राजमहल लोकसभा सीट के लिट्टीपाड़ा के गांडूपरता और कारीपहाड़ी गांव के लोगों ने वोट बहिष्कार कर दिया है।
बूथ नंबर 40 और 43 पर कोई मतदान करने नहीं पहुंचा। मामले की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ और थाना प्रभारी गांडूपरता और करिपहाड़ी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। परंतु लोग नहीं माने।
प्रशासन के अधिकारी अभी गांव में ही हैं, लेकिन गांव वाले कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। बता दें कि गांव वालों में स्थानीय बुनियादी समस्याओं का समाधान नहीं होने का कारण वोट का बहिष्कार किया है।
इन समस्याओं में बिजली, पानी और सड़क के मुद्दे शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें