चांडिल। जंगली हाथियों के उत्पात से ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता त्राहिमाम कर रही है। आए दिन हाथियों का झुंड आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचकर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। ऐसे में लोग भयभीत होकर दिन गुजारने पर मजबूर हैं।
सोमवार की रात भी अनुमंडल के अलग-अलग स्थानों में जंगली हाथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। दो की संख्या में जंगली हाथी चांडिल बाजार के निकट गांगुडीह पुनर्वास स्थल पहुंचे।
यहां एक चहारदीवारी को तोड़कर अंदर घुसे और केले के पेड़ों पर लगे फल को अपना खाकर पेड़ों को नष्ट कर दिया। वहीं सामने स्थित एक मकान को क्षतिग्रस्त कर अनाज खा गये। सोहराय परब के लिए बनाकर रखे गए हंड़िया भी दोनों हाथी पी गये।
पुनर्वास स्थल में जंगली हाथी के पहुंचने के बाद लोग दहशत में है। लोगों ने सुबह इसकी जानकारी वन विभाग को दी। वनकर्मियों ने पुनर्वास स्थल पहुंचकर क्षति का जायजा लिया।
इसे भी पढ़ें