Bihar news:
मोतिहारी, एजेंसियां। जदयू के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अशफाक करीम ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव पर तीखा राजनीतिक हमला बोला है। सोमवार को मोतिहारी में ‘अल्पसंख्यक संकल्प यात्रा’ के तहत कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे डॉ. करीम ने प्रेसवार्ता में कहा कि जो लोग अपने परिवार के तेज प्रताप यादव को नहीं संभाल पा रहे हैं, वे बिहार जैसे बड़े और संवेदनशील राज्य को क्या संभालेंगे।
डॉ. करीम ने किया दावा
डॉ. करीम ने दावा किया कि 2025 के आगामी विधानसभा चुनावों में भी बिहार की जनता नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण, अल्पसंख्यकों के लिए बेहतर योजनाएं और विकास के तमाम कार्य हुए हैं, जिससे जनता का भरोसा कायम है।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल समाज को बरगलाने और जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता अब समझदार हो चुकी है और झूठे वादों में नहीं आएगी।
नीतीश कुमार ने कहा
वक्फ संशोधन कानून को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इस कानून के पक्ष में नहीं थे, लेकिन गठबंधन धर्म के कारण इसे पारित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब मामला न्यायालय में है, इसलिए इस पर अधिक बोलना उचित नहीं। प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे केवल “वोटकटवा” भूमिका में हैं और बिहार की राजनीति में उनका कोई स्थायी आधार नहीं है। डॉ. करीम का यह बयान आगामी चुनावों से पहले बिहार की राजनीति में हलचल मचा रहा है।
इसे भी पढ़ें
Bihar News: घास लाने गए परिवार की नाव डूबी, 2 की मौत, 8 सुरक्षित बचाए गए