रांची। सिखों के पहले गुरु श्री गुरुनानक देव के 555वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न गुरुद्वारों से निकाली जा रही प्रभातफेरियों का समापन हो गया। शहर के अलग-अलग गुरुद्वारों से निकली प्रभातफेरी का महावीर चौक के निकट प्यादा टोली में मिलन हुआ।
श्री गुरुनानक सत्संग सभा की प्रभातफेरी कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा के पार्किंग गेट से शुरू होकर जयकारे लगाते हुए प्यादा टोली चौक पहुंची। वहां उसका मिलन श्री गुरु सिंह सभा में रोड और पिस्का मोड गुरुद्वारा की प्रभातफेरियों से हुआ।
नानकमय हुआ माहौलः
गुरवाणी और शबद कीर्तन से माहौल नानकमय हो गया। प्यादा टोली चौक से तीनों प्रभातफेरियों में शामिल संगत गुरवाणी का गायन करते हुए महावीर चौक, गांधी चौक, कुंजीलाल स्ट्रीट, शहीद चौक अल्बर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, काली मंदिर चौक से होते हुए मेन रोड गुरुद्वारा पहुंची।
यहां उनका स्टेशन रोड गुरुद्वारा, कडरू गुरुद्वारा, पीपी कंपाउंड गुरुद्वारा और हटिया गुरुद्वारा की प्रभातफेरी शबद गायन करते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंची और वहां से वापस मेन रोड गुरुद्वारा पहुंची।
लंगर का भी आयोजन हुआः
इधर, श्री गुरु सिंह सभा गुरु नानक सत्संग सभा और पिस्का मोड गुरुद्वारा की प्रभातफेरी के पहुंचने पर गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी विक्रम सिंह द्वारा कराई गई अरदास के साथ प्रभातफेरी का समापन हुआ। मेन रोड गुरुद्वारा में संगत के लिए लंगर का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें