धनबाद। धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सिंदरी में बूथ संख्या 398, 399 और 400 के करीब 3,400 मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया है।
सुबह से पीठासीन पदाधिकारी और अन्य मतदानकर्मी बूथ में मतदाताओं के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई मतदाता मतदान करने के लिए नहीं पहुंचा।
मतदान केंद्र से थोड़ी दूरी पर ग्रामीण खड़े रहे, लेकिन मतदान नहीं किया। वोट बहिष्कार की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।
बीडीओ और डीएसपी सिंदरी बस्ती में पहुंचे। लोगों को समझाने और वोट करने के लिए मनाने की कोशिश चल रही है।
सिंदरी के एसडीपीओ भूपेंद्र राउत और बलियापुर के बीडीओ राजेश कुमार ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं।
अधिकारियों का कहना है कि बातचीत से इसका हल निकल सकता है। उधर, ग्रामीण वोट करने की बजाय इलाके में पौधरोपण कर रहे हैं। इसकी वजह भी बता रहे हैं।
पानी, बिजली और विस्थापन के मुद्दे पर सिंदरी बस्ती के लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है। एक युवा ने कहा कि मतदान करने का कोई औचित्य नहीं रह गया है।
सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। रिफ्यूजी की तरह हम यहां रह रहे हैं। हमारे पास कोई प्रमाण पत्र तक नहीं है।
हमने सरकार से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी। इसलिए हमने वोट बहिष्कार किया है।
हम पौधरोपण कर रहे हैं, क्योंकि यह ऑक्सीजन देगा। हमें जीवन देगा। सरकार हमें कुछ नहीं देगी।
ग्रामीणों ने कहा कि सिंदरी फर्टिलाइजर के प्रबंधन और सरकार ने 75 साल से हमें बेवकूफ बनाकर रखा है।
हमारी जमीन पर सिंदरी फर्टिलाइजर की स्थापना हुई थी। आज हम पानी के लिए तरस रहे हैं। पीएम आवास हमें नहीं मिल रहा।
हमें कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल रही। हमारे पुरखों ने कौड़ी के भाव जमीन दे दी थी।
इसे भी पढ़ें