Pension Scheme:
रांची। अखिल भारतीय सेवा के झारखंड में पदस्थापित अफसरों के लिए अब न्यू पेंशन स्कीम या यूनिफाइड पेंशन स्कीम चुनने का विकल्प मिल सकता है। इसका प्रस्ताव शुक्रवार को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में रखा जायेगा। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने पूर्व में न्यू पेंशन स्कीम लागू किया था। केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लागू करने का फैसला किया है। साथ ही यह विकल्प दिया है कि कोई भी केंद्रीय कर्मी यूनिफाइड या न्यू पेंशन स्कीम में से एक चुन सकता है। केंद्र सरकार के इस फैसले को राज्य सरकार को अंगीकृत करना है। इसलिए कैबिनेट की बैठक में इसे लाया जा रहा है। इसके बाद झारखंड में कार्यरत अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को किसी एक पेंशन स्कीम को चुनने का विकल्प मिल जाएगा।
Pension Scheme: 3 दर्जन एजेंडों पर होगी चर्चाः
11 जुलाई की कैबिनेट की बैठक में करीब 3 दर्जन एजेंडों पर चर्चा होगी। इनमें सड़क से जुड़ी कई योजनाओं व न्यायालयों द्वारा दिए गए आदेश से संबंधित प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। इसके अलावा आज की बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति पर भी निर्णय हो सकता है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री के लगातार पिता शिबू सोरेन के इलाज के लिए दिल्ली में रहने के कारण काफी दिनों बाद कैबिनेट की बैठक हो रही है। इसलिए आज की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर फैसले की संभावना है। 1 अगस्त से मॉनसून सत्र शुरु होने पर भी फैसला हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम, सरकारी कर्मचारियों को क्या-क्या मिलेंगे लाभ ? जानिए सब कुछ