मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र में NCP पवार गुट के प्रमुख शरद पवार ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि जिसको अपना परिवार संभालना नहीं आया वह महाराष्ट्र कैसे संभालेगा।
उन्होंने कहा, ‘मैं मोदी के बारे में जानता हूं। वे परिवार का पालन-पोषण कहां करते थे? लेकिन मैं उस लेवल तक नहीं जाना चाहता। उनके पारिवार की हालत चिंताजनक है। लेकिन किसी को भी इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए। उन्हें ऐसी बातों से परहेज करना चाहिए।
पवार ने कहा कि मोदी ने डॉक्टर मनमोहन सिंह की नीतियों की आलोचना की थी और उन पर टिप्पणी की थी। लेकिन आज मोदी उसी फैसले को लागू कर रहे हैं।
लोगों को यह नजर आ रहा है। मनमोहन सिंह की खासियत थी कि वे चुपचाप काम करते थे और बिना कोई हंगामा किए परिणाम देते थे। मोदी का नतीजा तो पता नहीं, लेकिन आलोचना और टिप्पणियों में वह काफी समय बिताते हैं।
बताते चलें कि पीएम मोदी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि NCP हमारी वजह से नहीं टूटी। पार्टी का लीडर कौन होगा, इस पर पवार के घर में झगड़ा हो गया है।
इस उम्र में वे परिवार का ख्याल नहीं रख सकते, वे महाराष्ट्र को क्या संभालेंगे? इस बयान से शरद पवार भड़के हुए हैं।
इसे भी पढ़ें
कोलकाता पुलिस ने राजभवन से मांगा CCTV फुटेज, राज्यपाल पर लगा है यौन शोषण का आरोप