Bihar Election 2025:
लखनऊ, एजेंसियां। भोजपुरी फिल्मों के स्टार और गायक पवन सिंह ने शनिवार को ऐलान किया कि वे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नहीं लड़ेंगे। लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ तस्वीर साझा की और लिखा,“मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी में शामिल नहीं हुआ था और ना ही मुझे चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।”
इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में नई हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि उनके इस निर्णय के पीछे पत्नी ज्योति सिंह से चल रहा विवाद और प्रशांत किशोर (PK) से उनकी मुलाकात की भूमिका अहम रही है।
ज्योति सिंह की प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद बढ़ी चर्चा
पवन सिंह का बयान उस समय आया जब उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर से मुलाकात की। उन्होंने साफ किया कि मुलाकात चुनावी नहीं, बल्कि महिलाओं के अधिकार और न्याय के मुद्दे पर थी। वहीं प्रशांत किशोर ने भी कहा कि उनकी पार्टी किसी के लिए अपने नियम नहीं बदलती और आरा सीट से पहले ही उम्मीदवार तय किया जा चुका है।
लोकसभा चुनाव से विधानसभा तक अधूरा सपना
पिछले साल बीजेपी ने पवन सिंह को आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन विवादों के बाद टिकट वापस ले लिया गया। इसके बाद उन्होंने काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा, मगर हार गए।हाल ही में पार्टी में लौटने के बाद उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन निजी विवादों और आलोचनाओं के बीच उन्होंने खुद को चुनावी दौड़ से बाहर कर लिया।
इसे भी पढ़ें