Patna digital monitoring:
पटना, एजेंसियां। पटना के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने सभी अंचल के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर रात में विशेष सफाई अभियान चलाए इसके अलावा अंचलों के कार्यपालक अधिकारी इन स्थलों की निगरानी भी करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार त्योहार को पूरी तरह ‘कचरा-मुक्त’ और ‘प्लास्टिक-फ्री’ बनाने पर जोर दिया जाएगा। विशेष टीम सार्वजनिक जगहों पर जाकर सफाई सुनिश्चित करेगी और लोगों के लिए साफ-सुथरा माहोल तैयार करेगी। इस पहल से शहर में स्वच्छता का स्तर उंचा होगा और त्योहारों का आनंद साफ-सुथरे वातावरण में लिया जा सकेगा।
Patna digital monitoring: रात में सफाई के लिए तैयार गई है टीमः
पटना नगर निगम ने त्योहारों के दौरान शहर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए हैं। रात में सफाई सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीम बनाई गई है, जो निरीक्षण करेगी और इसके लिए अतिरिक्त कर्मचारी और गाडियां तैनात किए गए हैं।
Patna digital monitoring: इन अभियानों के जरिए किया जा रहा जागरुकः
नगर निगम के छह अंचलों – नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, बांकीपुर, अजीमाबाद और पटना सिटी में कार्यपालक अधिकारियों को अपने-अपने इलाकों में सफाई की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए ‘रोको-टोको अभियान’ और ‘कचरे से आज़ादी’ जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
Patna digital monitoring: वॉकी-टॉकी के जरिए होगी निगरानीः
रात की सफाई की वास्तविक समय में निगरानी आईसीसीसी (स्मार्ट इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर) और वॉकी-टॉकी के जरिए की जाएगी।
Patna digital monitoring: इस हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं शिकायतः
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि जो लोग गंदगी फैलाते हैं, उनकी जानकारी तुरंत हेल्पलाइन नंबर 155304 पर दें या वाट्सएप चैटबोट के माध्यम से बता सकते हैं. इससे स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें