Murder in Patna:
पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े एक युवती की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात पटना जिले के घोसवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकामा टाल इलाके में घटी, जहां पइन (आहर) किनारे युवती का शव बरामद किया गया। मौके से दो कारतूस के खोखे भी बरामद हुए हैं।
Murder in Patna: शव की शिनाख्त नहीं, इलाके में फैली दहशत
पुलिस के अनुसार, युवती की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। शव मिलने के बाद आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। स्थानीय ग्रामीणों ने मवेशी चराने के दौरान शव देखा और तुरंत घोसवरी थाना पुलिस को सूचना दी।
Murder in Patna: पुलिस की जांच पर उठे सवाल
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी बाढ़ राकेश कुमार, घोसवरी थाना प्रभारी व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें