Patna:
पटना, एजेंसियां। बिहार के सहरसा जिले से भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है। पटना में डाक सहायक संजीत कुमार को CBI ने पांच हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि वह सहरसा के बिशुनपुर डाकघर में कार्यरत ब्रांच पोस्ट मास्टर रणधीर कुमार से उसके वेतन जारी करने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था, जिसे दो किस्तों में देना था।
Patna: रणधीर कुमार ने सीबीआई से की थी शिकायत
रणधीर कुमार ने इस संबंध में CBI से शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि संजीत कुमार वेतन जारी करने के लिए पहले पांच हजार रुपये और फिर दूसरी किश्त में शेष राशि मांग रहा है। सीबीआई ने शिकायत की गंभीरता से जांच की और पाया कि आरोप सही हैं। इसके बाद संजीत कुमार को सहरसा मंडल कार्यालय में घूस की पहली किश्त लेते समय गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले को लेकर आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने डाक विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, और संभावना है कि विभागीय स्तर पर भी जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें
Bihar Public Service Commission: बिहार में 1.60 लाख शिक्षकों की होगी बहाली