पटना, एजेंसियां। पटना जंक्शन से सटे एक होटल में भीषण आग लग गयी है। सुबह करीब 10 बजे आग लगी।
जिसके बाद देखते-देखते पूरे बिल्डिंग में आग का धुएं भर गया। आग की लपटे इतनी भयावह थी कि उसने अपने लपटे में बगल की इमारत को भी ले लिया।
गुरुवार को हुई घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम सक्रिय हुई और आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है।
सूत्रों के अनुसार आग में जलकर दो व्यक्ति की मौत हो गई है। साथ ही कई लोगों के आग में झुलसने की भी खबर है।
इसे भी पढ़ें