Vande Bharat:
नई दिल्ली, एजेंसियां। सोशल मीडिया पर वंदे भारत ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक पैसेंजर खाने और केचअप के पैकेट पर एक्सपायरी डेट को लेकर पैंट्री स्टाफ से बहस करता दिख रहा है। वीडियो में पैसेंजर गुस्से में कह रहा है, “अगर इतने सारे पैसेंजर की जान चली जाए तो जिम्मेदारी कौन लेगा?”
वीडियो के अनुसार, पैसेंजर को पुराना केचअप, allegedly दो साल पुराना, सर्व किया गया। मौके पर पुलिस और टीटीई भी पहुंचे, लेकिन पैसेंजर अपनी शिकायत पर अडिग रहा। यह वीडियो लगभग 41 सेकंड का है और इसे इंस्टाग्राम पर 34 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही 1.38 लाख लाइक्स और 2 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं।
IRCTC का जवाब:
@irctc.official ने कहा कि उन्हें हुई असुविधा के लिए खेद है। उन्होंने बताया कि सर्विस प्रोवाइडर पर कार्रवाई की गई है और ऑन-बोर्ड कैटरिंग सुपरवाइजर को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी पैक्ड आइटम्स की एक्सपायरी डेट चेक किए बिना सर्व न करें।
यूजर्स की प्रतिक्रिया:
लोगों ने पैसेंजर की हिम्मत की तारीफ की और कहा कि जनता अब जागरूक हो रही है। कई ने अपने अनुभव साझा किए और फूड सेफ्टी पर ध्यान देने की अपील की।
इसे भी पढ़ें
Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, इंजन का शीशा टूटा