पेरिस, एजेंसियां। पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने देश को सिल्वर मेडल दिलाया।
थोड़े से के लिए वह गोल्ड से चूक गए और दूसरे स्थान पर रहे। पाकिस्तान के अरशद नदीम पहले स्थान पर रहे। उन्हें गोल्ड मेडल मिला है।
नीरज का 89.45 मीटर बेस्ट प्रदर्शन रहा, वहीं नदीम ने 92.97 का प्रदर्शन किया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
लगातार दूसरा पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी
बता दें कि, नीरज चोपड़ा आज़ादी के बाद व्यक्तिगत एथलेटिक में लगातार दूसरा ओलंपिक पदक अपने नाम करने वाले खिलाड़ी बने हैं।
इस मुकाबले में नीरज का एक प्रयास 89.45 मीटर का रहा जबकि अन्य पांच थ्रो फाउल रहे। दूसरी तरफ पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपने दूसरे ही प्रयास में 92.97 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस दौरान नदीम ने अपना ही 90 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ा।
भारतीय हॉकी टीम ने लगाता जीता दूसरा मेडल
इधर भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल जीत लिया है। पेरिस ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारतीय टीम ने स्पेन को 2-1 से हराया।
यह जीत भी खास थी, क्योंकि भारत ने 1972 के बाद लगातार दो ओलंपिक गेम्स में हॉकी का मेडल जीता है। ऐसे में इस जीत के बाद भारतीय टीम का सेलिब्रेशन भी खास रहा।
इसे भी पढ़ें
अमन सहरावत रेसलिंग के सेमीफाइनल में, नीरज चोपड़ा का आज फाइनल