रांची। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को फिर झटका लगा है। उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत याचिका झारखंड हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है।
साहिबगंज में अवैध खनन मामले गिरफ्तार पंकज मिश्रा ने बेल के लिए झारखंड हाईकोर्ट में यचिका दायर की थी। इस पर शनिवार को सुनवाई हुई।
सुनवाई बाद कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। बता दें कि पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर 8 फ़रवरी को सुनवाई हुई थी।
दोनों पक्षों की ओर बहस के बाद जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
साहेबगंज अवैध खनन मामले में जेल में है पंकज मिश्र
साहिबगंज अवैध खनन मामले ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था।
उन पर आरोप है कि साहिबगंज में 1 हजार करोड़ रूपये से भी अधिक के अवैध खनन में उनकी संलिप्तता है।
फ़िलहाल पंकज मिश्रा होटवार जेल में बंद हैं। इधर इसी मामले में ईडी शनिवार को साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव से पूछताछ कर रही है।
इसे भी पढ़ें
सेना में बंपर वेकेंसी, 25000 से ज्यादा पदों पर होगी नियुक्ति