नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वडोदरा जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में गुरुवार को बम होने की फर्जी सूचना मिली है।
स्टाफ को फ्लाइट के टेक ऑफ से पहले प्लेन के वॉशरूम में एक फेक नोट मिला, जिसमें बम लिखा हुआ था।
सूचना मिलने पर पूरे प्लेन की तलाशी ली गई। हालांकि, सुरक्षा अधिकारियों को कोई भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।
इसके बाद पूरे एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस पर्ची के कारण फ्लाइट करीब दो घंटे विलंब से उड़ी।
इसे भी पढ़ें