Pandya brothers:
मुंबई, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी हार्दिक और क्रुणाल पांड्या ने अपने कोच जितेंद्र सिंह के प्रति कृतज्ञता और सम्मान का अद्भुत उदाहरण पेश किया है। दोनों भाइयों ने न केवल ऑन-फील्ड पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि ऑफ-फील्ड भी अपने गुरू के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए।
हार्दिक और क्रुणाल
हार्दिक और क्रुणाल ने गुरू दिवस के अवसर पर अपनी गुरु दक्षिणा के रूप में लगभग 80 लाख रुपये का योगदान दिया। यह योगदान कोच जितेंद्र सिंह के परिवार और व्यक्तिगत मामलों में सहारा देने के लिए किया गया। पांड्या ब्रदर्स ने जितेंद्र सिंह की बहनों की शादियों में आर्थिक मदद के साथ-साथ आवश्यक गिफ्ट्स भी दिए।
कोच जितेंद्र सिंह ने बताया
कोच जितेंद्र सिंह ने बताया कि हार्दिक पांड्या ने 2015-16 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद उन्हें अपनी पहली ही सीरीज से गिफ्ट के रूप में एक कार दी। कार की कीमत लगभग 5-6 लाख रुपये थी। इस मौके पर हार्दिक ने कहा कि वह अपनी सेफ्टी के लिए वाहन दे रहे हैं ताकि कोच को किसी प्रकार की चोट का खतरा न हो।
सिर्फ शादी और गिफ्ट तक ही सीमित नहीं
सिर्फ शादी और गिफ्ट तक ही सीमित नहीं, बल्कि हार्दिक ने कोच की मां के इलाज में भी पूरी मदद की। जितेंद्र ने बताया कि आईपीएल 2015 में डेब्यू के समय हार्दिक ने बिना किसी आग्रह के मां के स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए मदद दी और अपने पैसे की पेशकश की।
हार्दिक और क्रुणाल पांड्या की यह भावना यह दर्शाती है कि महान खिलाड़ी सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि अपने गुरुओं और परिवार के प्रति सम्मान और आदर में भी उदाहरण पेश करते हैं। उनके इस कृत्य ने कोच जितेंद्र सिंह के साथ-साथ उनके परिवार के लिए भी स्थायी आभार और स्मरणीय यादें बनाई हैं।इससे साफ है कि पांड्या ब्रदर्स न केवल क्रिकेट के सुपरस्टार हैं, बल्कि गुरुओं और समाज के प्रति संवेदनशील और कृतज्ञ भी हैं।
इसे भी पढ़ें
World Cup 2025: ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 : बेंगलुरू के सारे मैच मुंबई शिफ्ट