Pan India Film:
मुंबई, एजेंसियां। पैन इंडिया फिल्म ‘45’ का टीजर मंगलवार को मुंबई में आयोजित एक भव्य लॉन्च इवेंट में जारी किया गया। यह एक्शन और फैंटेसी से भरपूर फिल्म है, जिसमें दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता डॉ. शिवराजकुमार, उपेंद्र और राज बी. शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को पांच भाषाओं: कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम—में 15 अगस्त 2025 को देशभर में रिलीज किया जाएगा।
Pan India Film: अभिनेता शिवराजकुमार ने बताया
इस खास मौके पर फिल्म के मुख्य अभिनेता शिवराजकुमार ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म की कहानी सुनी, तो उन्हें यह प्रोजेक्ट इतना खास लगा कि वे इसका हिस्सा बने बिना नहीं रह सके। उन्होंने यह भी कहा कि ’45’ एक ऐसी फिल्म है
जो भारत के दर्शकों को आपस में जोड़ने का काम करेगी और अपनी गहरी छाप छोड़ेगी। वहीं, अभिनेता उपेंद्र ने भी इस फिल्म को एक शानदार मिक्स बताया जिसमें एक्शन, फैंटेसी और इमोशन सब कुछ मौजूद है।
फिल्म के निर्देशक अर्जुन जन्या, जो कि एक मशहूर संगीतकार भी हैं, इस फिल्म से निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। उन्होंने इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि उनके जीवन की एक महत्वपूर्ण यात्रा है। फिल्म की कहानी एक रहस्यमयी संख्या ’45’ पर आधारित है, जो हीरो की जिंदगी में आते ही सब कुछ बदल देती है।
Pan India Film: टीजर
टीजर में जबरदस्त विजुअल्स और दिलचस्प एक्शन सीन्स की झलक देखने को मिली, जिसने दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है। लॉन्च इवेंट में शिवराजकुमार, उपेंद्र, निर्देशक अर्जुन जन्या के साथ-साथ निर्माता उमा रमेश रेड्डी और एम. रमेश रेड्डी भी मौजूद थे। यह फिल्म सिर्फ एक एंटरटेनमेंट पैकेज नहीं बल्कि दर्शकों के लिए एक खास संदेश भी लेकर आने वाली है।
इसे भी पढ़ें
पुष्पा से बड़ी फिल्म ला रहे अल्लू अर्जुन, बजट हो सकता है 500 करोड़