वाशिंगटन, इस्लामाबाद एजेंसियां। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर पाकिस्तान और अमेरिका ने चिंता जताई है।
पाकिस्तान ने CAA कानून को भेदभावपूर्ण बताया है। वहीं, अमेरिका ने इस पर चिंता जाहिर की है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि CAA कानून का लागू होना हिंदू फासीवादी देश का भेदभावपूर्ण कदम है।
यह कानून आस्था के आधार पर लोगों में भेदभाव पैदा करता है। CAA इस गलत धारणा पर आधारित है कि मुस्लिम देशों में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जा रहा है और भारत अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित देश है।
इधर, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम 11 मार्च की CAA के नोटीफिकेशन को लेकर चिंतित हैं।
इस कानून को कैसे लागू किया जाएगा हम इसकी करीब से निगरानी कर रहे हैं। धार्मिक स्वतंत्रता का आदर करना और कानून के तहत सभी समुदायों के साथ बराबरी से पेश आना लोकतांत्रिक सिद्धांत है।
इसे भी पढ़ें
देश में कल से आचार संहिता, शनिवार को चुनाव आयोग करेगा तारीखों का ऐलान