नोएडा। सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी में पाकिस्तानी गुलाम हैदर राहु बनकर बैठ गया है।
जल्द ही सीमा का पूर्व पति गुलाम हैदर पाकिस्तान से भारत में ग्रेटर नोएडा आएगा।
गौतमबुद्धनगर जिला कोर्ट ने गुलाम हैदर को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। उसे कोर्ट में 10 जून को आना होगा।
इससे पहले अदालत ने सीमा हैदर और सचिन मीणा की शादी कराने वाले पंडित को भी बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है।
वकील मोमिन ने बताया कि सचिन मीणा और सीमा हैदर की शादी कराने वाले पंडित को 27 मई को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया गया है।
गुलाम हैदर ने अपनी याचिका में शादी के अलावा बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया, धर्म परिवर्तन आदि पर सवाल उठाए हैं।
वकील ने कहा कि गुलाम को वीजा मिलने में मुश्किल नहीं आएगी। उसके पेश होने के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा।
पाकिस्तानी सीमा हैदर और नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा की लव स्टोरी उस वक्त चर्चा में आई थी जब दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
सीमा हैदर पिछले साल 13 मई को नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ नोएडा आई थी। बाद में दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली थी। सीमा हैदर ने भारत की नागरिकता पाने के लिए भी आवेदन कर रखा है।
अक्सर वह पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करती नजर आती हैं।
उनका करवा चौथ व्रत रहा हो या चंद्रयान मिशन या रक्षाबंधन का त्योहार, सुर्खियों में रहा है।
सीमा हैदर ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन पर भी जश्न मनाया था।
इसे भी पढ़ें