मुंबई, एजेंसियां: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की पिछली बॉलीवुड रिलीज फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ थी जिसके बाद वे अब बॉलीवुड में अपना कमबैक करने के लिए तैयार हैं।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके कमबैक को लेकर काफी एक्साइटमेंट थी और ऐसी अफवाहें थी कि वे वाणी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड कमबैक फिल्म में उनके साथ रिद्धि डोगरा स्क्रीन शेयर करेंगी।
फवाद की रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा भी अपनी प्री प्रोडक्शन में है और मेकर्स इससे जुड़ी जानकारी अभी सीक्रेट ही रखना चाहते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के लिए कागजी कार्रवाई हाल ही में पूरी हुई है और दोनों को इस फिल्म के लिए फाइनल किया गया है।
निर्देशक का नाम अभी भी सामने नहीं आया है, वहीं फिल्म का नाम भी अभी तय नहीं हुआ है। इस अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिरी तक शुरू हो जाएगी।
कपूर एंड संस एक्टर और जवान एक्ट्रेस इस साल शूटिंग शुरू करेंगे और मेकर्स 2026 की शुरुआत में फिल्म की रिलीज को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं।
रिद्धि डोगरा और फवाद खान इस अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी के किसी भी सीन की शूटिंग भारत में नहीं करेंगे।
मेकर्स फिल्म की शूटिंग भारत के बाहर अन्य देशों की खूबसूरत लोकेशन पर करने की प्लानिंग कर रहे हैं। जिनमें अमेरिका और यूके लोकेशन में शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें