Women World Cup:
कोलंबो, एजेंसियां। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 16वां मैच बेनतीजा रहा। बुधवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। एक समय इंग्लैंड टीम ने 25 ओवर में 79 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद बारिश आई और मैच रोकना पड़ा। दोबारा मैच शुरू होने पर 31 ओवर का किया गया।
फातिमा सना ने लिये 4 विकेटः
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में इंग्लिश टीम ने 31 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। इंग्लैंड से चार्ली डीन ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने 4 विकेट झटके। बारिश की वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले।
DLS सिस्टम की वजह से पाकिस्तान को 113 रन का टारगेट मिला। लेकिन, पाकिस्तान की बैटिंग के समय बारिश फिर से आ गई और 31 ओवर का खेल भी नहीं हो सका। टीम 6.4 ओवर ही बैटिंग कर सकी। पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 34 रन बनाए।
पाकिस्तान ने जीता टॉसः
टॉस हारकर बैटिंग कर रही इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 13 रन पर ओपनर टैमी ब्यूमोंट का विकेट गंवा दिया। डायना बेग ने उन्हें बोल्ड किया। इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने विकेटकीपर एमी जोन्स और कप्तान नैट साइवर-ब्रंट को बोल्ड कर दिया। हीदर नाइट भी 18 रन बनाकर फातिमा की बॉल पर LBW हो गईं।
बारिश के बाद 31 ओवर का मैच हुआः
इंग्लैंड की बैटिंग के समय पहली बार बारिश आई। इस समय टीम 25 ओवर खेल चुकी थी। करीब 2 घंटे बाद खेल दोबारा शुरू हुआ। अंपायर्स ने मैच 31-31 ओवर का कर दिया। इंग्लैंड ने बचे हुए 6 ओवर में तेजी से बल्लेबाजी की और 54 रन जोड़े डाले। टीम ने कुल 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। लेकिन, DLS की वजह से पाकिस्तान को 113 रन का टारगेट मिला।
पाकिस्तान ने 6.4 ओवर बैटिंग कीः
113 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी विमेंस टीम सिर्फ 6.4 ओवर ही बैटिंग कर सकी। पाकिस्तान ने 34 रन बनाए और टीम को जीत के लिए 79 रन की जरूरत थी। इसी समय बारिश दोबारा आ गई और खेल नहीं हो सका। ओपनर मुनीबा अली 9 और ओमइमा सोहेल 19 रन बनाकर नाबाद लौटीं।
कोलंबो में लगातार दूसरा मैच बेनतीजाः
कोलंबो स्टेडियम में लगातार दूसरा मैच बेनतीजा रहा। पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच के अलावा मंगलवार को श्रीलंका और न्यूजीलैंड का मैच भी बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था।
इसे भी पढ़ें