Asia Cup 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान की टीम को फाइनल तक पहुंचने के लिए अब ‘करो या मरो’ की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। भारत के खिलाफ 171 रन के लक्ष्य को केवल चार विकेट खोकर सात गेंद शेष रहते हासिल करने के बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है।
सुपर-4 राउंड में भारत टॉप पर
सुपर-4 राउंड के शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर दो अंक हासिल किए। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराकर अंकतालिका में टॉप पर कब्जा कर लिया। भारतीय टीम के खाते में दो अंक और नेट रन रेट 0.689 है। वहीं बांग्लादेश के भी दो अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट में भारत से पीछे होने के कारण वह दूसरे स्थान पर है।
पाकिस्तान और श्रीलंका का हाल
श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों अभी तक अंकहीन हैं। पाकिस्तान का नेट रन रेट -0.689 है, जबकि श्रीलंका का -0.121। पाकिस्तान के पास सुपर-4 में दो मैच शेष हैं, लेकिन फाइनल में जगह बनाने के लिए उसे दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे और अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।
फाइनल की राह कठिन
पाकिस्तान के प्रदर्शन और नेट रन रेट को देखते हुए, विशेषज्ञ मान रहे हैं कि ग्रीन टीम का फाइनल तक पहुंचना अब बेहद मुश्किल है। सुपर-4 राउंड के दौरान अब भी कुछ रोमांचक मुकाबले होने हैं, लेकिन पाकिस्तान को यदि भारत और बांग्लादेश जैसी टीमों से भिड़ना है, तो उसे शानदार प्रदर्शन करना होगा।
इसे भी पढ़ें
Asia Cup 2025: बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 में पहला मैच जीता, हॉन्गकॉन्ग को 7 विकेट से हार कर बाहर