Asia Cup 2025:
आबू धाबी, एजेंसियां। पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में पहली जीत हासिल की है। मंगलवार को पाकिस्तानी टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। इस जीत से पाकिस्तान ने फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं। जबकि, श्रीलंका लगभग बाहर हो गई है।
अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम ने 134 रन का टारगेट 18 ओवर में 5 विकेट पर चेज कर दिया। तलत हुसैन 32 और मोहम्मद नवाज 38 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने छठे विकेट के लिए 41 बॉल पर 58 रन की अहम साझेदारी की। ओपनर साहिबजादा फरहान ने 24 रन बनाए।
पाकिस्तान ने जीता टॉसः
टॉस हारकर बैटिंग कर रही श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन बनाए। कमिंडू मेंडिस ने 44 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। कप्तान चरिथ असलंका ने 20 रन बनाए। कुसल परेरा और वनिंदू हसरंगा ने एक समान 15-15 रन जोड़े। पाकिस्तान से शाहीन शाह अफरीदी ने 3 विकेट झटके। हारिस रऊफ और तलत हुसैन को 2-2 विकेट मिले। तलत हुसैन को दोहरे प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
श्रीलंका फाइनल की रेस से लगभग बाहरः
पाकिस्तान ने इस जीत के साथ फाइनल के लिए अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं, जबकि श्रीलंका की टीम इस हार के साथ फाइनल की रेस से बाहर हो गई। पाकिस्तान ने 2 मैच में से एक जीत हासिल की है, जबकि श्रीलंका ने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं।
सुपर-4 मौजूदा पॉइंट्स टेबल में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास एक समान 2-2 अंक हैं, जबकि श्रीलंका के पास कोई अंक नहीं है। भारतीय टीम का नेट रन रेट (0.689), पाकिस्तान (0.226) और श्रीलंका (0.121) से ज्यादा है।
इसे भी पढ़ें
हॉकी एशिया कप 2025: एशिया कप जीत पर मोदी ने कहा- हमारे खिलाड़ी नई ऊंचाइयों को छूते रहें