इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एक अदालत ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की मेडिकल जांच के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और दो दिनों के अंदर एक निजी अस्पताल में बुशरा की एंडोस्कोपी कराने का भी निर्देश दिया है।
खान (71) विभिन्न मामलों में दोषसिद्धि के बाद रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं जबकि बुशरा बीबी को इस्लामाबाद में खान के घर ‘बनी गाला’ में हिरासत में रखा गया है।
उन्हें खान के साथ ‘गैर इस्लामी निकाह’ के मामले में दोषी ठहराया गया है।
इसे भी पढ़ें