नई दिल्ली एजेंसियां। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का मंगलवार (25 जून) को दूसरा दिन है। हैदराबाद से सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने शपथ के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाया।
बिड़ला ने 10, तो सुरेश ने 3 सेट में भरा नामांकन
लोकसभा स्पीकर को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ गया है। NDA प्रत्याशी ओम बिरला के खिलाफ I.N.D.I.A. ब्लॉक ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है। स्पीकर पद के लिए 26 जून को सुबह 11 बजे वोटिंग होगी।
संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के पक्ष में NDA के नेताओं ने 10 सेट में नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और NDA के अन्य नेता मौजूद थे।
वहीं, विपक्षी की ओर से कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बिरला के खिलाफ 3 सेट में नामांकन दाखिल किया।
इसे भी पढ़ें
लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव, राजग उम्मीदवार बिरला के सामने विपक्षी सांसद के सुरेश