Oval Test:
लंदन, एजेंसियां। भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। मुकाबले के चौथे दिन बारिश के कारण आखिरी 90 मिनट का खेल नहीं हो सका। जिस कारण पांचवें दिन इंग्लैंड को जीतने के लिए 35 रन की और जरूरत है। वहीं भारत को 4 विकेट चाहिए।
प्रसिद्ध कृष्णा 3 विकेट ले चुके हैं। मोहम्मद सिराज ने 2 और आकाशदीप ने 1 विकेट लिया। इंग्लैंड से जो रूट ने 105 और हैरी ब्रूक ने 111 रन की पारी खेली और टीम को जीत के करीब पहुंचाया।
चौथे दिन इंग्लैंड ने तेजी से रन बनाएः
इंग्लैंड ने 50/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बेन डकेट ने फिफ्टी लगाई, लेकिन उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने स्लिप में कैच करा दिया। कप्तान ओली पोप 27 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें सिराज ने LBW किया। जो रूट ने फिर हैरी ब्रूक के साथ 195 रन की पार्टनरशिप कर ली।
ब्रूक 111 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक टीम को 300 के पार पहुंचा गए। जैकब बेथेल 5 और रूट 111 रन बनाकर आउट हुए। 76.2 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 339 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। इसी दौरान बारिश होने लगी, जिस कारण खेल रोका गया और स्टंप्स घोषित कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें
Oval Test: ओवल टेस्ट में भारत 52 रन से आगे, इंग्लैंड पहली पारी में 247 रन पर ऑलआउट